कक्षा 7 हिंदी दानी पेड़ : Dani Ped Objective Questions

Bihar Board Class 7th Hindi Kislay bhag 2 Objective Question, Class 7th hindi chapter 4 objective, Dani Ped Objective Question, Dani Ped question answer, class 7th Hindi Dani Ped question answer, bihar board class 7 hindi chapter 4 question answer, Dani Ped Objective Question, दानी पेड़ objective question in hindi, Dani Ped Objective Questions Class 7th Hindi Solutions

Dani Ped Objective Questions

4. दानी पेड़

प्रश्‍न 1. पेड़ अपना सब कुछ खो देने के बाद क्‍या है ?
(a) दु:ख
(b) खुश
(c) परेशान
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 2. सुख भोगी मानव जीवन के अंतिम पड़ाव तक ……… ही रहता है
(a) दु:ख
(b) खुश
(c) परेशान
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 3. लड़का पेड़ के पास आकर क्‍या करता था ?
(a) नृत्‍य करता था
(b) फुल के माला बनाता था
(c) खेलता था
(d) b और c दोनों

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 4. लड़का कहाँ खेलने जाता था ?
(a) माँ के पास
(b) पेड़ के पास
(c) भाई के पास
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 5. पेड़ क्‍यों दु:खी रहने लागा ?
(a) लड़का पेड़ के पास नहीं जाने के करण 
(b) लड़का की मृत्‍यु होने के कारण
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 6. लड़का जवान हो जाता है तो क्‍या करता है ?
(a) पेड़ के पास जाता है
(b) पेड़ के पास नहीं जाता है
(c) खेलता है
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 7. लड़के की जरूरत किसने पुरी की थी
(a) माँ
(b) पेंड़
(c) भाई
(d) बहन

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 8. दु:ख का कारण क्‍या होता है ?
(a) असंतोष
(b) लाभा
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 9. मानव समस्‍याओं के जाल में जो फँस जाता है, वह जिवन………. कहलाता है ।
(a)  अशांत
(b) असंतुष्‍ट
(c) a और b दोनों
(d) खुश

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 10. असंतोष के कारण सदैव आदमी क्‍या रहता है ?
(a) शांत
(b) बेचैन
(c) खुश
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 11. जो संतोष रस को चख लिया है वह आदमी सर्दव रहता है ।
(a) शांत
(b) बेचैन
(c) खुश
(d) a और c दोनों

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 12. मानव को कैसे रहना चाहिए –
(a) बेचैन
(b) दानी
(c) प्रसन्‍न
(d) b और c दोनों

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 13. मै थक गया हुँ मुझे आराम के लिए कुछ जगह चाहिए –
(a) पेड़
(b) बूढ़ा
(c) कवि
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 14. बेटा मैं कुछ देना चाहता था किंतु मै अब ठूंठ हूँ ।
(a) पेड़
(b) बूढ़ा
(c) कवि
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 15. स्‍वार्थी व्‍यक्ति जीवनपर्यन्‍त हमेशा ……. रहता है ?
(a)  अशांत
(b) असंतुष्‍ट
(c) a और b दोनों
(d) खुश 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 16. लड़का ने घर बनाने के लिए लकड़ी किसेस माँगी –
(a) पेड़ से
(b) कवि से
(c) भाई से
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 17. छोटे लड़के को कौन प्‍यार करता था ?
(a) पेड़ से
(b) कवि से
(c) भाई से
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 18. कवि ने किस पर प्रकाश डाला है ?
(a) लड़का पर
(b) पेंड पर
(c) मानव-जीवन की कटु कहानी पर
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 19. पेड़ क्‍या तोड़ने को बोल रहा है ?
(a) फल
(b) डाली
(c) पत्ता
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 20. किसके कारण मानव सदा बेचैन रहता है ?
(a) शांति
(b) असंतोष
(c) सुख
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (b)
Dani Ped Objective Questions

Leave a Comment