कक्षा 7 हिंदी पुष्‍प की अभिलाषा : Pushp ki Abhilasha objective

Bihar Board Class 7th Hindi Kislay bhag 2 Objective Question, Class 7th hindi chapter 3 objective, Pushp ki Abhilasha Objective Question, Pushp ki Abhilasha question answer, class 7th Hindi Pushp ki Abhilasha question answer, bihar board class 7 hindi chapter 3 question answer, Pushp ki Abhilasha Objective Question, पुष्‍प की अभिलाषा objective question in hindi. 

Pushp ki Abhilasha objective

3. पुष्‍प की अभिलाषा

प्रश्‍न 1. पुष्‍प  की अभिलाषा के लेखक कौन है ?
(a) माखन लाल चतुर्वेदी
(b) विद्यापति
(c) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 2. राष्‍ट्रवादी कवि कौन है ?
(a) माखन लाल चतुर्वेदी
(b) विद्यापति
(c) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 3. कवि पुष्‍प के माध्‍यम से किसकी अभिलाषा प्रकट की है ?
(a) प्रेमियों की
(b) देशप्रेमियों की
(c) गद्दारों की
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 4. सम्राट के सम्‍मान में मृतक सम्राट पर क्‍या चढ़ाने जाते थे ?
(a) पैसा
(b) गहना
(c) फूल
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 5. पुष्‍प की अभिलाषा से क्‍या सीख मिलती है ?
(a) फूल की सेवा करना
(b) मातृभूमि की सेवा करना
(c) परिवार का सेवा करना
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 6. भाग्‍य पर डठलाऊँ का कौन सा अर्थ  सहीं है ?
(a) भाग्‍य पर नाराज होना
(b) भग्‍य पर विश्‍वास न करना
(c) भाग्‍य पर गर्व करना
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 7. प्रस्‍तुत पाठ में ‘मै’ शब्‍द का प्रयोंग किसके लिए किया गया है ?
(a) प्रेमियों
(b) गद्दारों
(c) देशभक्तिों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 8. पुष्‍प किनके जानेवाले मार्ग पर विछलकर धन्‍य होना चाहता है ?
(a) प्रेमियों
(b) गद्दारों
(c) देशभक्तिों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 9. मुझे तोड़कर उस मार्ग पर फेंक देना, जिस मार्ग से सच्‍चे सपूत मातृभूमि की रक्षा करते है । कौन कहता है ?
(a) माली
(b) पुष्‍प
(c) कवि
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 10. मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्‍योछावर कौन करते है ?
(a) पुष्‍प
(b) कवि 
(c) देशभक्तिों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 11. माखनलाल चतुरर्वेदी विरचित कविता कहाँ से लिया गया है ?
(a) पुष्‍प की अभिलाषा
(b) दानी पेड़  
(c) बचपन के दिन
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 12. चाह नहीं सम्राटों ……….. भाग्‍य पर इठलाऊँ । किस पाठ से लिया गया है ?
(a) पुष्‍प की अभिलाषा
(b) दानी पेड़ 
(c) बचपन के दिन
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 13. पुष्‍प की अभिलाषा में देशभक्‍त  किसके लिए मर मिटना चाहते है ?
(a) मातृभूमि
(b) शिक्षा
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 14. भाग्‍य पर डठलाऊँ का कौन सा अर्थ  सहीं है ?
(a) भाग्‍य पर नाराज होना
(b) भग्‍य पर विश्‍वास न करना
(c) भाग्‍य पर गर्व करना
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 15. कवि पुष्‍प के माध्‍यम से किसकी अभिलाषा प्रकट की है ?
(a) प्रेमियों की
(b) गद्दारों की
(c) देशप्रेमियों की
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (c)

Leave a Comment